डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सनशाइन न्यूज के तत्वावधान मंे मतदान जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। आज टीचर्स टीचर्स श्योनाथ, सोनल, गीता, अकरम, मतीन व अमित ने जगाई मतदान जागरूकता की अलख जगाई है।
लोकतंत्र बनाम लोकतंत्र
मनचाही सरकार हेतु मनचाहा प्रत्याशी जितना आवश्यक है।जिसका एक मात्र विकल्प मतदान है।
अपने मताधिकार का प्रयोग सोच कर करें।
आइए लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें। परिवार, पड़ोसी तथा रिश्तेदारों व मित्रों से मतदान जरूर कराएं।
श्योनाथ सिंह प्रजापति
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त से.नि.शिक्षक
हमारे देश भारत में लोकतांत्रिक सरकार है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। हर एक वोट जरूरी है। एक वोट से हार या जीत हो जाती है। हमें अपने वोट का सदुपयोग सोच समझकर, बिना डरे, बिना किसी प्रलोभन के अवश्य करना चाहिए। वोट देना हमारा अधिकार है और हमारा कर्तव्य भी। चुनाव पर्व पर मैं सभी मतदाताओं से मतदान की अपील करती हूॅ।
सोनल गुप्ता, स.अ. ,कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, धनौरा
तेरा मत तेरा अधिकार
छोड़ ना देना अबकी बार
छोड़ दिया तो पछतायेगा
समय नहीं वापस आएगा
गीता वर्मा
संविलियन विद्यालय चौबारा विकास क्षेत्र गजरौला जनपद अमरोहा
एक वोट का मतलब एक ताकत है
मतदान करने का अवसर कभी न चूकें क्योंकि यह हमारे देश के लिए हमारा योगदान है। एक मजबूत देश बनाने के लिए हमेशा अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें।
मेरा सभी से निवेदन है कि 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें
मोहम्मद अकरम परवेज।
मैं एक महान स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ।
मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और अपने देश की तरक्की और खुशहाली में भागीदार हो सकता हूँ । इसी दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें।
मतीन अहमद (प्रअ)
प्रावि नाईपुरा
ब्लॉक जोया
…………………….
लोकतंत्र के पावन पर्व में अपने मत का दान करें। देश, प्रदेश और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान करें।
सशक्त सरकार चुने और लोकतंत्र मजबूत करें।
आप सभी से निवेदन है कि आने वाली 26 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग करें।
चलो मतदान करें हम,
चलो मतदान करें हम।।
गुर्जर अमित तरारा
सहायक अध्यापक