डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सनशाइन न्यूज के तत्वावधान मंे मतदान जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। आज सतेन्द्र,
ऋषभ, रामवीर, हीरा, अमीद और हिना ने मतदान जागरूकता की अलख जगाई है।
कहता हूँ डंके की चोट
26 अप्रैल को सब डालें वोट
मतदान ही ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें प्रत्येक नागरिक के वोट की कीमत बराबर होती है। चाहे वह कितने ही बड़े पद पर हो चाहे मजदूर हो। इसलिए लोकतंत्र को कायम रखने के लिए सब नर नारी 26 अप्रैल 2024 को मतदान अवश्य करें।
पहले मतदान उसके बाद जलपान।
सतेन्द्र सिंह
वरिष्ठ ए.आर.पी.
ब्लाक जोया।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदान अवश्य करें । सारे काम छोड़कर मतदान करना जरूरी है। अपने देश की तरक्की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान ही हथियार है।
ऋषभ अग्रवाल
——————-
अपील
चुनाव का पर्व देश का पर्व
26 अप्रैल 2024 को मतदान अवश्य करें।
भारत की श्रेष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान ने आपको मतदान का अधिकार दिया है। इस परंपरा के सम्मान में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि आगामी 26 अप्रैल 2024 को जनपद अमरोहा में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सभी मतदाता हर काम छोड़कर बिना किसी भय, दबाव या लालच के राष्ट्र की उन्नति एवं मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। सभी मतदाता राष्ट्र प्रेम का जज्बा दिखाएं और हर हाल में अपने बूथ पर मतदान अवश्य करें।
आप अपने अधिकारों को जानिए,
आपका एक-एक मत बहुत कीमती है,
बूंद बूंद से ही सागर बनता है।
अतः मतदान अवश्य करें। धन्यवाद
रामवीर सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक गंगेश्वरी
जनपद अमरोहा।
————————
हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान करना चाहिए क्योंकि हमारी ताकत वोट से ही है अगर वोट नहीं तो कुछ भी नहीं इसलिए हम सभी को मिलजुल कर मतदान करना चाहिए और लोकतंत्र को बचाना चाहिए।
हीरा सिंह
ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक जोया
प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर जोया
——————–
देश हमारा प्यारा है
इसका हम सम्मान करें
अपने घरों से बाहर आकर
पहले सब मतदान करें
डॉ. अमीद अख्तर
प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर जोया
वोट के लिए विशेष अपील
सभी मतदाताओं से अनुरोध है अपने वोट का प्रयोग जरूर करे जो लोग बाहर रहते है और वोट अपने वतन में बनवा रखे है तो एक दिन छुट्टी लेकर वोट जरूर डालने आए नहीं तो कोई फायदा नहीं अगर आपने अपने मत का प्रयोग नहीं किया ।
हिना खुर्शीद
बीएलओ