डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार त्यागी और स्वीप समिति जिला प्रशासन अमरोहा के प्रभारी/सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की शिक्षिकाओं ने डायट प्राचार्या रीतू गोयल और बीएसए मोनिका ने नेतृत्व में स्कूटी रैली निकाल कर मतदान की अलख जगाई।
बीएसए मोनिका ने स्वयं स्कूटी चलाई
रैली का शुभारंभ 24 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे डायट बुढ़नपुर प्राचार्या रीतू गोयल ने जोया पुलिस चौकी के पास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बीएसए मोनिका और गंगेश्वरी की खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता ने स्वयं स्कूटी चलाई। इनके साथ करीब 300 से अधिक बेसिक स्कूलों की शिक्षिकाएं रैली में शामिल रहीं। रैली एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, गांधी मूर्ति तिराहा, आजाद रोड होते हुए रामलीला मैदान में पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान मतदान संबंधी नारे भी लगाए गए।
सभी को मतदान की शपथ दिलाई
रामलीला मैदान के मंच से डायट प्राचार्या रीतू गोयल ने मतदान के महत्व पर रोशनी डालते हुए सभी को मतदान की शपथ दिलाई। बीएसए मोनिका ने भी सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया।
जोया के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर मझरा की प्रधानाध्यापिका सीमा ने काव्य पाठ कर तालियां बटोरीं। डायट प्राचार्या ने विशेष सहयोग के लिए शिक्षिका मृणालिनी सिंह की प्रशंसा की। अंत में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इससे पूर्व जोया अमरोहा चौराहे पर बेसिक शिक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम ने एसआरजी हेमा तिवारी के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक ’मतदान’ प्रस्तुत कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। टीम में शिक्षिका शालिनी आर्या,
अंशजिया, मंजू,.विशाखा, संगीता, कंचन मलासी शामिल रहीं।
रैली में जोया के बीईओ प्रकाश चंद, अमरोहा के बीईओ सोनू कुमार, एआरपी सतेंद्र सिंह व योगेश कुमार, स्वीप समिति जिला प्रशासन के सदस्य डॉ. दीपक अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।