डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान कराना है।
डीएम ने साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर किए
दो अप्रैल को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकासखंड गजरौला में बीएलओ प्रशिक्षण व मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का ब्रह्द स्तर पर आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित बीएलओ और अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई तथा आयोजित हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम में भी साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अधिक से अधिक लोगों को आने वाले 26 अप्रैल की तारीख को मतदान किए जाने का संदेश दिया। । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शकंर यादव उप जिलाधिकारी धनौरा चंद्रकांता, उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी गजरौला विकास मित्तल ने भी साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर हस्ताक्षर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बीएलओ को मतदाता गाइड हेल्प टैक्स मतदाता पर्ची का समय से वितरण और 85 वर्ष से अधिक के आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मत दाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराए जाने के प्रति प्रशिक्षण दिया ।
मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों को ईमानदारी से सक्रिय होकर कार्य करना होगा और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान मतदाता हेल्प डेस्क, मतदाता गाइड मतदाता पर्ची का वितरण समय से हो जाए यह सुनिश्चित करें । इसी प्रकार बी एलओ प्रशिक्षण व मतदाता जागरूकता का यह कार्यक्रम जनपद अमरोहा के विकासखंड सभागार अमरोहा तथा तहसील हसनपुर के अंतर्गत मैथिली गार्डन में आयोजन किया गया जिसके अतिथि मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी रहे । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने के लिए निर्देशित किया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई । जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी हसनपुर भगत सिंह को ग्राम प्रधान के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के प्रति निर्देशित किया । हसनपुर में कार्यक्रम के अवसर पर उप जिला अधिकारी हसनपुर तहसीलदार हसनपुर अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर तहसीलदार अमरोहा सहित अन्य अधिकारी तथा गजरौला विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव उप जिला अधिकारी धनौरा खंड विकास अधिकारी गजरौला / उपजिलाधिकारी विकास मित्तल सहित अन्य अधिकारी विकासखंड के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए हुए बीएलओ मौजूद रहे ।