डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी व स्ट्रांग रूम स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग , पार्टी के लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था प्रेस के लोगों के बैठने की व्यवस्था स्ट्रांग रूम की व्यवस्था पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि जाम की स्थिति ना हो और वाहन अच्छे से आ जा सके ।कहा की प्रत्येक विधानसभा वार गाड़ियों के खड़ी होने की व्यवस्था होनी चाहिए उसमें कलर साइनेज लगवा दिया जाए जिसमें विधानसभा का नाम और विधानसभा की संख्या उल्लेख अवश्य हो । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विधानसभा वार बनाए गए मअउ व अअचंज के रखने के लिए स्ट्रांग रूम में की गई कोडिंग का भी निरीक्षण कर संबंधित विधानसभा के उप जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर बसें खड़ी होगी वहां पर बेहतर साफ सफाई और जेसीबी से प्लेन कर दिया जाए , जल भराव की स्थिति ना हो जो कि गाड़ियां फस सके। पोलिंग पार्टी के सामग्री वितरण के लिए जो टेबल की कोडिंग की जाएगी उसमें अलग-अलग विधानसभा का नाम और संख्या का उल्लेख बेहतर तरीके से किया जाए ताकि पोलिंग पार्टियों को सामग्री प्राप्त करने पर कोई दिक्कत ना हो ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार, नौगावां बृजपाल सिंह उप जिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव पुष्कर नाथ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।