डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की 19 अप्रैल को अमरोहा में होने वाली चुनावी सभा के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिए अमरोहा जनपद को 18 व 19 अप्रैल की सायं तक नो ड्रोन जोन एवं नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का 19 अप्रैल को हवेली रेस्टोरेन्ट के सामने गजरौला, जनपद अमरोहा में चुनावी जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री जैड प्लस (एस०पी०जी० कमाण्डों) एवं मुख्यमंत्री जैड प्लस (एन०एस०जी० कवर) सुरक्षा श्रेणी से आच्छादित है। महानुभाव की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न आतंकवादी संगठन, देश विरोधी शक्तियों से जीवन भय है, तथा विभिन्न विरोधी राजनीतिक विचारधारा/ समूहों द्वारा गुब्बारा, ड्रोन व पतंग आदि के माध्यम से विधि-विरूद्ध विरोध किये जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में 18. अप्रैल से 19 अप्रैल की सायं तक नो ड्रोन जोन एवं नो फ्लाईंग जोन घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।