डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रखेड़ा, ब्लॉक- गजरौला के छात्रों ने पूरे ज़िले में अपने विद्यालय का परचम लहराया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रखेड़ा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा कुमारी ने बताया की ज़िला अमरोहा में हुई इस प्रतियोगिता में पूरे ज़िले में उनके विद्यालय से 11 बच्चों में से 8 बच्चों का चयन इस में हुआ है।
चयनित छात्र/छात्रा-
नीतीश कुमार-4 वीं रैंक
एकांश शर्मा – 6 वीं रैंक
अरमाना- 28 वीं रैंक
आदित्य -31 वीं रैंक
नाजिया – 31 वीं रैंक
भूपेन्द्र – 38 वीं रैंक
सुमित-39 वीं रैंक
भास्कर गौतम – 39 वीं रैंक
इन बच्चों को तैयारी करवाने में शिक्षिका श्रीमती शिखा चौहान ने भी बहुत मेहनत की है जिसका फल इन बच्चों की उपलब्धियों से मापा जा सकता है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में हुई विज्ञान/ गणित क्विज प्रतियोगिता में भी इनके विद्यालय के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ज़िले में अपनी जगह बनाई थी।
बताया जाता है कि स्टाफ की कमी और बिना किसी भवन के भी पूर्व विद्यालय रखेड़ा की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यापिकाएं बच्चों को बड़ी लगन एवं मेहनत से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाती रहती है जिससे इनके विद्यालय के बच्चें ब्लॉक पर ही नहीं अपितु ज़िले पर भी लगातार उचित स्थान प्राप्त कर रहे हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा कुमारी ने यह सिद्ध कर दिया की यदि दृढ़ निश्चय एवं संकल्प ले लिया जाए तो बिना किसी संसाधन एवं अन्य सहायता के भी बच्चों का भविष्य सुधारा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि आगे भी उनका समस्त स्टाफ इसी तरह मेहनत और लगन से बच्चों को ऐसे ही पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में अग्रसर रहेंगी।