डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कोरियर कल्चर सैंटर भारत में ताइक्वांडों अकादमी के प्रभारी वांग यूंग ली द्वारा अमरोहा में संचालित मास्टर अकबरूद्दीन के शिष्य कुंवर यश वरदान एवं कुंवर वैभव को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गयी।
बेल्ट प्राप्त कर दोनों खिलाडियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उक्त दानों खिलाड़ी सगे भाई है। 1993 बैच के खिलाड़ी रहे डॉ. धर्म सिंह के पुत्र है,ं जो वर्तमान में राजकीय हाईस्कूल बछरायूँ जनपद अमरोहा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। ताइक्वांडो कोरिया का राष्ट्रीय खेल है जिसे अमरोहा में मेघालय से आकर अकबरूद्दीन द्वारा पिछले 31 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। जनपद के अनेक खिलाड़ियों ने उक्त कला सीख कर राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। कोरियन कल्चर सेन्टर भारत में बेल्ट देकर उपस्थित खिलाड़ियों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की। मार्शल आर्टस की उक्त कला का अमरोहा के खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त हो रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व संस्था द्वारा विवेक मधुकर को ब्लैक बेल्ट चतुर्थ एवं वंशिका आनन्द को ब्लैक बेल्ट द्वितीय प्रदान की गयी है। उक्त दोनों खिलाड़ियों के द्वारा कला का प्रचार प्रसार किा जा रहा है।