डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय आय योग्यता प्रतियोगिता 2024 में उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया , ब्लॉक व जनपद -अमरोहा में 7 मेधावी छात्र व छात्राओं ने बाजी मारी।
शिक्षिका मंजरी कौशिक (स.अ.) के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी कक्षा 8 के छात्रों को हर वर्ष तैयारी करवाई जाती हैं । जिसमे इस वर्ष घोषित परिणाम में 7 मेधावी बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की हैं ।
चयनित छात्र-छात्राएं
- दीपांशी: रैंक- 20
- किरणः रैंक- 25
- प्रियांशीः रैंक – 31
- कामिनीः रैंक – 31
- लवीः रैंक-37
- फ़ैज़ः रैंक-38
- प्रियंकाः रैंक -39)
29 अप्रैल को विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान कार्यक्रम किया गया। इस परीक्षा से बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रतिमाह 1000 रुपए मिलेंगे। आर्थिक सहायता प्रदान करती इस योजना से मेधावियों की उन्नति की राह मजबूत बनेंगी और बच्चे प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सर्वेश चंद और सहायक अध्यापक कावेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।