डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सनशाइन न्यूज के तत्वावधान मंे मतदान जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। आज शबनम परवीन एडवोकेट संग टीचर्स जहांगीर अहमद, सीमा रानी, जमशेद शरीफ, प्रीति शर्मा और हुस्ने आलम ने
मतदान जागरूकता की अलख जगाई है।
मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाए रखने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है।
मेरा सभी से निवेदन है कि 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें
शबनम परवीन
एडवोकेट
अमरोहा
वोट हम सबको बराबर बनाता है यह एक ऐसी चीज़ है जो जाति, धर्म या वर्ग के बीच भेदभाव नहीं करती।
आइए हम सब देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आएं।
प्रत्येक वोट कीमती है
मतदान करने का अवसर कभी न चूकें क्योंकि यह हमारे देश के लिए हमारा योगदान है
जहांगीर अहमद
एआरपी विज्ञान जोया।
तू वोट कर
ये मत तेरा है
तू वोट कर ।
ये कर्म तेरा है
तू चोट कर ।
ये कल तेरा है
तू नोट कर ।
ये वतन तेरा है
तू गर्व कर ।
ये फर्ज तेरा है
तू पूर्ण कर ।
ये मत तेरा है
तू वोट कर
तू वोट कर ।।
सीमा रानी
संविलियन विद्यालय पचोकरा जोया ,अमरोहा ।……………………………
मतदान लोकतंत्र का महापर्व है प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।
सभी कर्मचारियांे/शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों से अपील है कि 26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाते हुए मतदान अवश्य करें।
जमशेद शरीफ
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ
जनपद अमरोहा
मतदान पर्व मनाना है,
जन-जन को जागना है।
छूटे ना कोई अबकी बार,
मतदान सबको करवाना है।।
आईये सब मिलकर लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान करें।
प्रीति शर्मा(स०अ०)
संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर धनौरा।
……………….
नहीं करोगे मतदान तो बहुत बड़ा होगा नुक्सान ,बहकावे में कभी ना आना सोच समझकर बटन दबाना/
हुस्ने आलम
सहायक अध्यापक
गंगेश्वरी