डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मतदाताओं को जागरूक करने के सन शाइन न्यूज के मतदाता जागरूकता अभियान में अमरोहा के शिक्षक नेताओं ने मतदान जागरूकता की अलख जगाई है।
समस्त मतदाता साथियों हमें सरकार में अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला है मतदान हमारा अधिकार है अतः मतदान कर अपना सही प्रतिनिधि चुने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जय हिन्द ।
नरेश कौशिक
प्रदेश महामंत्री
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश।
………………………….
अच्छी सरकार ही देश को अच्छी दिशा देने के लिए होती है। लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है वह भी सोच समझ अपने मत का प्रयोग करें। 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता जरूर मतदान करें।
यशपाल सिंह
प्रदेश अकाउंटेंट/जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा।
…………………………….
मतदाता ही भारत भाग्य विधाता है, मतदान ही सफलताओं का निर्माता है । हमसे से ही लोकतंत्र है, मतदान ही हमारी खुशियों का मूल मंत्र है। मेरा सभी साथियों से साथी कर्मचारियों से निवदेन है आप सभी इस २६ अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान जरूर करे और अपने परिवार, मित्र, सगे सम्बन्धी को भी मतदान करने को जरुर कहे जिनकी साथियों की चुनाव ड्यूटी है बो भी अपने अपने मत का जरुर प्रयोग करें।
विकास चौहान
जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक संघ अमरोहा।
…………………..
सभी कर्मचारियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं देशवासियों से अपील है कि 26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाते हुए मतदान अवश्य करें।
मुकेश चौधरी
जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा।
मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र की उन्नति के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। प्रत्येक वोट की एक ताकत होती है। 1923 में एक वोट अधिक मिलने से हिटलर नाजी पार्टी का प्रमुख बना और हिटलर युग का शुभारंभ हुआ।
विपिन चौहान
ब्लॉक अध्यक्षः प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा ।