डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अपरौला की शिक्षिका अंकुर लता सहायक अध्यापिका हैं 26 अप्रैल को उनकी डयूटी मतदान में अमरोहा विधान सभा के गांव सिरसा खुमार में थी और उनकी स्कूटी उनके गांव रामपुर जूनादार मंे थी। इसके बावजूद उनकी स्कूटी का चालान दिल्ली पुलिस ने काटा दिया।
उन्होंने बताया कि चालान की सूचना मोबाइल पर आने हक्का-बक्का रह गईं। तहकीकात करने पर पता चला कि उनकी स्कूटी नंबर पर दिल्ली में कोई सज्जन बाइक चला रहे हैं हकीकत में उनका चालान कटा है। शिक्षिका ने बताया कि उनकी स्कूटी दिल्ली निवासी उनकी बहन कंचन बाला पांडेय ने खरीदी थी और दिल्ली नंबर हैं। अब प्रश्न यह है कि एक ही नंबर पर स्कूटी और बाइक कैसे चल रही है। फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर कंचल बाला ने इस संबंध में दिल्ली आरटीओ कार्यालय में शिकायत की है।