डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि बेसिक शिक्षकों की नुक्कड़ नाटक टीम स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के आयोजनों में प्रतिभाग करेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारीडॉ. मोनिका के मार्गदर्शन में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत एलएसए एकेडमी में शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सुंदर प्रस्तुतियांँ दीं। सभी को 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। अपर जिलाधिकारी माया शंकर, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य डायट बुढ़नपुर ़़रीतू गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, बीएसए डॉ. मोनिका सहित जनपद के बड़े अधिकारी इस जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बने। 4अप्रैल को कार्यक्रम के दूसरे दिन एसआरजी हेमा तिवारी के संयोजन में शिक्षिका मंजू, कंचन,विशाखा,संगीता व अंश ने ’करो मतदान होगा कल्याण’ शीर्षक से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान की अलख जगाई। यह नुक्कड़ नाटक इतना प्रभावी रहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नुक्कड़ नाटक की इस महिला शिक्षिका टीम को स्वीप टीम के रूप में शामिल करते हुए पूरे जिले में चयनित स्थानों पर प्रस्तुति हेतु कहा गया है। ताकि मतदाताओं को प्रभावी रूप से जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम के पहले दिन कम्पोजिट विद्यालय गजरौला और कम्पोजिट विद्यालय रामपुर घना के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता नाटिकाएं प्रस्तुत की र्गइं।शिक्षिका सीमा भारती द्वारा बढ़ चलो,आगे बढ़ चलो गीत के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया गया।
इन्होंने किया सहयोग
बीएसए डॉ मोनिका के मार्गदर्शन में एसआरजी हेमा तिवारी, अनिल कुमार और जितेन्द्र सागर द्वारा संयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में रेखा रानी, श्वेता सक्सेना,विनीता गुप्ता,मंजू,कंचन,अंश,विशाखा,संगीता और सीमा आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।