डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्लान तैयार किया है। इससे पूर्व स्वीप की बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए मंथन किया गया।
स्वीप कमेटी की बैठक
8 अप्रैल को विकास भवन के सभागार में स्वीप कमेटी और जिले भर के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इसमें सभी ने बारी-बारी से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। अपर जिलाधिकारी माया शंकर ने सभी को मतदान जागरूकता के लिए सक्रियता का प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मंे लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। संकल्प पत्रों को भी भरवाया जा रहा है। स्वीप समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बाइक रैली निकलवाने और स्टीगर छपवाने पर बल दिया। प्रधानाचार्य पवन कुमार त्यागी ने चिकित्सकों के परचों पर मतदान तिथि 26 अप्रैल की मोहर लगवाने का सुझाव दिया। प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा ने प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात कही। डॉ. शाकिर अमरोहवी ने वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली की बात कही। डीसी मदन पाल सिंह ने बुलावा टोली सक्रिय करने पर बल दिया। डॉ. दीपक अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता संबंधी फैलेक्सी लगवाने का सुझाव दिया और विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की बैठक बुलाने वर बल दिया। इसके अलावा विभिन्न प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
शहरी क्षेत्रों में मतदान कम होता
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीणों क्षे़त्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदान कम होता है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सभी मतदान कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया। उनके मतदान की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बैठक में मिले विभिन्न सुझाव के आधार पर 9 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का प्लान तैयार किया। उन्होंने अमरोहा के लिए प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह व पवन कुमार त्यागी, बीईओ सोनू कुमार को, हसनपुर के लिए प्रधानाचार्य डीपी सिंह व विकास कुमार , बीईओ उदयवीर, नौगावां सादात के लिए प्रधानाचार्य दिनेश कुमार चिकारा व राजेंद्र सिंह, बीईओ सोनू कुमार और धनौरा के लिए प्रधानाचार्य महेश उपाध्याय व डॉ. धर्म सिंह बीईओ अरूण कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
बैठक मंे डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद,
बीईओ प्रकाश चंद, सोनू कुमार, अरूण कुमार व उदयवीर
, जिलेभर के विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।