डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं प्रशासन) सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज निर्माण मंे पत्रकारिता की अहम भूमिका है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी
30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद अमरोहा के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि एडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एवं पत्रकार समाज के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमारी कमियों को भी सकारात्मक और सुधारात्मक भाव से उजागर करना चाहिए। समाज की समस्याओं का निराकरण हमारे माध्यम से कराना चाहिए। सभी स्थानों पर प्रशासन की पहंुच नहीं हो सकती है कई बार व्यस्ता के कारण चाह कर भी हम बहुत सी चीजांे को भूल जाते हैं जिनकी ओर पत्रकारिता के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रेस क्लब भवन निर्माण में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब को जगह की व्यवस्था के लिए प्रयासरत
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अमरोहा के अधिशासी अधिकारी/ उप नगर आयुक्त डाॅ. बृजेश कुमार ने कहा कि सभी पत्रकारों का समय-समय पर पूरा सहयोग मिलता है। हमारे विकास के कार्यों को पत्रकारिता के माध्यम से ही गति मिलती है। उन्होंने बताया कि वे प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए जगह की व्यवस्था के लिए प्रयासरत है।
पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान कर रही
इससे पूर्व मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार/लेखक डाॅ. दीपक अग्रवाल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के महत्व पर रोशनी डालती हुए आजादी से अब तक पत्रकारिता के चरित्र में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्हांेने बताया कि व्यावसायिकता के इस दौर में पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. महताब अमरोहवी ने कहा कि आज की पत्रकारिता प्रश्न करना भूल गई। पत्रकारिता किस दिशा की ओर जा रही है विचारणीय है।
वरिष्ठ पत्रकार डाॅ सज्जाद अहमद कठेरी ने बताया कि अमरोहा में 75 से अधिक अखबारों का प्रकाशन होता था।
वरिष्ठ पत्रकार चैधरी महेंद्र सिंह मौर्य ने कहा कि पत्रकारिता समाज को जोड़ने का काम कर रही है।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज पंवार ने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं।
स्वयं का दुख और परिवार को भूल जाता
कार्यक्रम संचालक रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार दूसरों की समस्याओं के समाधान में इतना उलझ जाता है कि स्वयं का दुख और परिवार को भूल जाता है। उन्हांेने कपिल वर्मा को रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कपिल वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मोमिनीन कुरैशी, राजीव प्रकाश हनी, देवेश शर्मा, प्रबल प्रभाकर, सैय्यद जमशेद, सतीश चंद, नाजिम चैधरी, नसीम चैधरी, ओवेश खान, नकी मेहंदी, मुजाहिद तकवी, कमाल हसनैन नकवी, गौरव श्रीमाली, मयंक शर्मा, डाॅ. नबाब सिद्दीकी, अफसर अली, भरत सिंह, मोहम्मद तालिब, मनोज कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।