डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
संविलियन विद्यालय मलेशिया विकास क्षेत्र धनौरा की छात्रा सुरभि का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 2024 में रेंक 30 पर चयन होने पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार एंव इंचार्ज अध्यापिका श्रीमती रानी शशि दिवाकर तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा होनहार छात्रा व अभिभावक का स्वागत फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया। और सभी ने छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
सीएस शहबाजपुर गुर्जर से दो का चयन
धनौरा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर से आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में मोहिनी 32 रैंक व मीनाक्षी 40 रैंक पर अपना स्थान बनाया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों का फूल माला व मिठाई खिलाकर व उपहार देकर सम्मान किया इस तैयारी का श्रेय बच्चों ने शिक्षिका प्रीति शर्मा व मिशन शिक्षण संवाद को दिया जिन्होंने मेहनत से प्रतियोगिता की तरह तैयारी करवाई।
प्रीति शर्मा ने कहा दृढ़ संकल्प व इच्छा शक्ति से सब संभव होता है और साथ ही समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए बधाई दी।
प्रधानाध्यापक गौरव कुमार, प्रीति शर्मा, ज्योति सिंह, तनु शर्मा ,श्रीराम त्रिवेदी, देवेंद्र कुमार, बाला सैनी, पूनम देवी, सरला देवी ,रीना कौत आदि उपस्थित थे।
यूपीएस निरावली भूड़ के 6 बच्चों का चयन
गंगेश्वरी ब्लॉक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निरावली भूड़ के 6 छात्र और छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम में इस वर्ष मेरिट में स्थान बनाकर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। परीक्षा में विजेता छात्राओं के चयनित होने पर अभिभावको एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रधानाध्यापक योगराज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में दीपांशी ने 18वी रैंक, रचना ने 21 वी रैंक, फ्रिश ने 24 वी रैंक, रितिक ने 26 वी रैंक, अंकुश ने 30वी रैंक, सीमा ने 40 वी रैंक प्राप्त की। बच्चों को श्रेष्ठ तैयारी व मार्गदर्शन करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगराज सिंह जसवीर सिंह सुरेंद्र सिंह ने विशेष योगदान दिया।परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक शिक्षाहेतु प्रतिवर्ष₹12000 कुल 48000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।
इस विषय में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों का कहना है कि यह अध्यापक की मेहनत का नतीजा है कि विद्यालय के बच्चे नित नई सफलता के आयाम कर रहे हैं। शिक्षक की मेहनत और बच्चों की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता ने उच्च प्राथमिक विद्यालय निरावली भूड़ के शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी।