डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन अपरजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपकर शीघ्र जनपद में जिला कारागार की स्थापना करने की मांग की गई है ।
शुक्रवार को आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन अपरजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपकर जनपद में शीघ्र जिला कारागार स्थापित करने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग सत्ताईस वर्ष बीत जाने के बाद भी जनपद में जिला कारागार स्थापित नहीं हो सका है । जबकि जिला स्तरीय समस्त कार्यालय एवं विभाग शासन द्वारा स्थापित किये जा चुके हैं । जिस कारण वादकारियों, परिजनों, मुलाकातियों एवं अभियुक्तों आदि को गैर जनपद के कारागारों में शरणार्थियों की तरह भेजा जा रहा है । वर्तमान में जिला बिजनौर के कारागार में जनपद के अभियुक्तों को निरूद्ध किया जा रहा है । जिसमें सरकारी संसाधनों एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर अतिरिक्त एवं अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। साथ ही अत्याधिक दूरी होने के कारण अभियुक्तों को मा० न्यायालय में पेशी पर लाने व लेजाने में अतिरिक्त समय लगने के साथ कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है । इस तरह से सरकारी राजस्व को भी अनुचित हानि हो रही है और कारागार में निरूद्ध अभियुक्तों के परिजनों, परिचितों एवं मुलाकातियों आदि को भी आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए जनहित में शीघ्र ही जनपद में जिला कारागार की स्थापना की जाए । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मनु शर्मा एड०, जिला महासचिव चंद्रगुप्त मौर्य एड०,नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य, दिनेश सिंह, खुसरो नदीम, संजय शर्मा, जगदीश सिंह पाल, तंजीम जैदी, विनोद खाडेवाल, अखिलेश शर्मा, श्रवण सैनी, विशाल गर्ग, राजीव शर्मा, मोहम्मद जामिन, शहंशाह आलम जैदी आदि लोग मौजूद रहे ।