डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने यूपी बोर्ड के जिले के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह
17 मई को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित 2024 की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में जनपद व प्रदेश स्तर पर सर्वाेच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2024 में प्रेदश और जनपद में हाई स्कूल की टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों व इंटर परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों और को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कडी़ मेहनत संग कुशल मार्गदर्शन
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बच्चे जो माध्यमिक परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान पाने में कामयाब रहे हैं वह ऐसे ही नहीं हो गया है। उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ और कुशल मार्गदर्शन के साथ काम किया है इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है । कहा कि इन बच्चों के माता-पिता भाई-बहन का भी बहुत ही योगदान है जो आज यह बच्चे इस मुकाम पर पहुंचे हैं । कहा कि सतत प्रयास करने की आवश्यकता है हम सबको असफलता से नहीं डरना है हमेशा सफलता की ओर आगे बढ़ते जाना है। संस्कार ही व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह दिनेश कुमार चिकारा, वीरेंद्र गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।