डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गुरैठा गौशाला में भूसे संग हरा चारा न मिलने पर नाराजगी जताई।
डीएम ने किया गौशाला गुरैठा का निरीक्षण
7 मई को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने ब्रह्द नंदी विहार गौशाला गुरेठा विकासखंड गंगेश्वरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौशाला में पानी की व्यवस्था पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण खली चोकर उपलब्धता भूसा की उपलब्धता भूसे के साथ हरा चारा मिलाकर दिया जा रहा है या नहीं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर न मिला पाए जाने पर गौशाला एनजीओ सचिव को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
…………………………………………………………………………………
क्या कभी खाया है ऐसा तेल जिसमंे 15000 पीपीएम ओरिजिनाल हो
यह खा कर देखो देसी घी भूल जाओगे
संपर्कः श्रीमती संजय कुमारी पत्नी श्री जितेंद्र यादव
व्हाट्सप नंबर-9720270131
………………………………………………………………………
पशुओं को नियमित रूप से पानी दिया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गर्मी के दृष्टिगत पशुओं को नियमित रूप से पानी दिया जाए जो तालाब हैं उनमें पानी अवश्य भरा रहे ईंट की जो बाउंड्री बनाई जा रही है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए ताकि गौशाला के अंदर ही पशु टहल सके। जिलाधिकारी ने कहा की भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर अवश्य मिलाकर दिया जाना चाहिए । यदि अगले निरीक्षण में भूसे के साथ हरा चारा न मिला तो खैर नहीं होगी हरा चारा अधिक से अधिक बुवाया जाए । कहा कि कोई भी पशु बीमार होता है तो समय से इलाज उसका हो जाए यह सुनिश्चित करें । कार्य संतोषजनक नहीं दिख रहा है सुधार करें । अतिरिक्त नये शेड बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया । कहा कि जल्द से जल्द इन नए शेडों को तैयार कर छुट्टा पशुओं को संरक्षित किया जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक प्रमुख गंगेश्वरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गौशाला के संरक्षक मौजूद रहे ।