डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि नदियों को जीवित रखना हम सबके नैतिक कर्तव्य है। नदी ही जीवन का आधार हैं।
गजरौला के ग्राम शूकराबाद से शुभारंभ
13 मई को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी विकास खण्ड गजरौला के ग्राम शूकराबाद में बगद नदी के पुनर्जीवित किये जाने के कार्य का शुभारंभ विधिवत भूमि पूजन हवन व स्वयं फावड़ा चलाकर किया। उन्होंने स्वयं फावड़ा से खुदाई कर तसले से मिट्टी उठाकर श्रमदान किया। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप खंड विकास अधिकारी /उपजिलाधिकारी गजरौला विकास मित्तल, उप जिला अधिकारी धनौरा श्रीमती चंद्रकांता जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ग्राम प्रधान द्वारा फावड़ा चलाकर खुदाई का कार्य किया गया।
नदी के पुनर्जीवन के अंतर्गत 39 गांव आ रहे
जिलाधिकारी ने बताया कि इस नदी के पुनर्जीवन के अंतर्गत 39 गांव आ रहे हैं जिसमें नदी की कुल लंबाई 110 किलोमीटर है। आज से प्रतिदिन नदी की खुदाई का कार्य किया जाएगा नदी की खुदाई का यह कार्य मनरेगा और विभिन्न विभागों संगठनों समाज सेवियों के श्रमदान द्वारा किया जाएगा। जब तक नदी की अंत तक खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता यह अब नहीं रुकेगा। पुण्य का कार्य है नदियों को जीवित रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है। कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि जनपद की और भी बान और सोत नदियां हैं उनको भी पुनर्जीवित करने के लिए जो अभी शेष काम रह गया है जल्द ही शुरू कराया जाएगा ।
सभी से श्रमदान का आह्वान
ग्रामवासी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एक-एक दिन श्रमदान अवश्य करें सभी संगठन राजनीतिक व समाजसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लें और प्रतिदिन समय निकालकर श्रमदान अवश्य करें। कहा कि नदी की खुदाई होने के पश्चात नदी के दोनों ओर छायादार और फलदार वृक्षारोपण किया जाएगा । मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि मनरेगा के तहत यह खुदाई का कार्य जिम्मेदारी के साथ करना होगा । कहा की इसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित रहेगा सभी लोग अपना अपना अमूल्य समय निकालकर श्रमदान अवश्य करें ।