डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कलेक्ट्रेट के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द के आगे स्थित तालाब के सौंदर्यकरण की योजना को गति देने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमा त्यागी ने निरीक्षण किया।
गौरतलब है इन दिनों तालाब से गंदा पानी निकालने का काम चल रहा है। अब रायपुर खुर्द गांव भी नगर पालिका की सीमा में आ गया है। इस तालाब के सौंदर्यकरण को अमलीजामा पहनाने के लिए 11 मई को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तालाब की पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसका सौंदर्यकरण इस प्रकार कराया जाएगा जिससे यह आमजन के आकर्षण का केंद्र बन सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि गंदा पानी तालाब में न जाए इसकी व्यवस्था भी कराई जाएगी। यहां लाइटों की भी सुंदर व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।