डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण की धीमी गति और मानकों की अनदेखी से नाखुश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्माण प्रभारियों को फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी। मौके पर कमियों को दूर कराते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
गजरौला में स्कूलों में निर्माण का जायजा
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका जिला समन्वयक निर्माण सत्यवीर सिंह के साथ गजरौला ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में निर्माण की प्रगति का जायजा लेने पहुंची। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जलालपुर कलां के भवन निर्माण में धीमी प्रगति पर निर्माण प्रभारी को राज मित्री की संख्या बढाकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। परिसर में खडे़ जर्जर भवन कीबेरिकेटिंग नहीं की गई है मौके पर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि तत्काल बेरिकेटिंग कर फोटो कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। कुल नामांकन 33 के सापेक्ष 22 छात्र उपस्थित पाये गये विद्यालय में पठ्न पाठ्न की गुणवत्ता संतोषजनक नही पायी गयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये।
अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का प्लेटफार्म नहीं
प्राथमिक विद्यालय महेशरा विकास क्षेत्र गजरौला में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें प्लेटफार्म नहीं बनाया गया तथा दरवाजे और विन्डों की साइड में जैम्स नहीं बनाये गये। रसोईया द्वारा बतायी गयी छात्र संख्या एवं मिडे-डे-मील रजिस्टर में दर्ज उपस्थिति में भिन्नता पायी गयी जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता भी ठीक नहीं पायी गयी। संविलियन विद्यालय नौनेर विकास क्षेत्र गजरौला में निर्माण में प्रयुक्त ईटों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है। निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहा मसाला मानक के अनुरूप नहीं था। विद्यालय में पंजीकृत 181 के सापेक्ष 107 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये कक्षा 08 का छात्र साधारण वाक्य भी नहीं लिख पाया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
सभी कक्षायें एक ही कक्ष में संचालित
प्राथमिक विद्यालय आलमनगर विकास क्षेत्र धनौरा में भवन के निर्माण में प्रयुक्त ईटों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं थी। निर्माण कार्य अत्यन्त धीमा है। सभी कक्षायें एक ही कक्ष में संचालित हो रही थी जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी कक्षाओं को अलग-अलग कक्षों में संचालित करने के निर्देश दिये। शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं पायी गयी। हैण्डवाश यूनिट असंचालित पायी गयी। शिक्षण गुणवत्ता अत्यन्त क्षीण पायी गयी। संविलियन विद्यालय रहमापुर खालसा विकास क्षेत्र गजरौला के भवन निर्माण में प्रयुक्त ईंट मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। शील बैण्ड मानक के अनुरूप नही डाला गया। विद्यालय में कुल नामांकित 95 में से 52 छात्र-छात्रायें उपस्थित मिले। कक्षा 05 का छात्र जोड़ के सवाल भी नही कर पाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
प्राथमिक विद्यालय कुआखेड़ा में निर्माण बंद
प्राथमिक विद्यालय कुआखेड़ा विकास क्षेत्र धनौरा के परिसर में हो रहे प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य बन्द पाया गया जिस पर निर्माण प्रभारी को फटकार लगाई गई तथा शीघ्र कार्यपूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। के०जी०बी०वी० मौहम्मदपुर पटटी विकास क्षेत्र धनौरा का निरीक्षण किया गया जिसमें परिसर में बन रहे अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण में ईंट मानक के अनुरूप नही लगाई जा रही है। छात्राओं से मासिक परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाने पर छात्राओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिये गये। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी पायी गयी।
निरीक्षणो में पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापको/ सम्बन्धित को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये