डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने विकास खण्ड अमरोहा/जोया में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। लापरवाही पर हेडमास्टरों व इंचार्ज शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
संविलियन विद्यालय उक्सी, विकास खण्ड अमरोहा
निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय के नाम में संविलियन विद्यालय नहीं लिखा है। कम्पोजिट ग्रान्ट का विवरण अंकित नहीं है। विद्यालय में एक ही कक्षा में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा था। छात्र/छात्राओं द्वारा बताया गया कि हमें रोज ऐसे ही बैठाया जाता है। विद्यालय में ग्रीन बोर्ड भी नहीं लगे हैं। टी०एल०एम० विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। विद्यालय की पुताई कई वर्ष पूर्व हुई है। विद्यालय में साफ सफाई का अभाव है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का शैक्षिक स्तर असंतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के समय 01 सहायक अध्यापक एवं 02 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाये गये।
प्राथमिक विद्यालय अहरोई, विकास खण्ड अमरोहा
निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में 04 बच्चे नामांकित है तथा कोई भी छात्र निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं मिला। विद्यालय की स्थिति अत्यन्त खराब है।
संविलियन विद्यालय दरियापुर विकास खण्ड जोया
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय परिसर में एक बिल्डिंग जर्जर स्थिति में है। जर्जर बिल्डिंग में बच्चे आदि न जा पायें इसकी रोकथाम हेतु कोई तार की फेंसिंग नहीं कराई गई है। मल्टीपल हैण्डवाश में टोटियां नहीं लगी हैं। विद्यालय में समय सारणी नहीं बनाई गई है। शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा नहीं है। शौचालय की छत पर पानी का टैंक रखा हुआ है परन्तु उसकी फिटिंग नहीं कराई गई है। कक्षा-3 के छात्र/छात्राएं हिन्दी की किताब नहीं पढ़ पायीं तथा पहाड़े भी नहीं सुना पाये। कक्षा 5 के छात्र अंग्रेजी नहीं पढ़ पा रहे थे। विद्यालय में 63 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 32 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में साफ सफाई ठीक नहीं पाई गई।
स्पष्टीकरण/कमियों को पूरा करें
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ इं०अध्यापकों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है तथा विद्यालय में पाई गई कमियों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है।