डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने पी.एम.श्री. संविलियन विद्यालय नन्हेड़ा अल्यारपुर में संसाधन गुणवत्तायुक्त न मिलने पर हेडमास्टर का स्पष्टीकरण तलब किया है।
15 मई को बीएसए ने स्कूल का निरीक्षण जिला समन्वयक निर्माण सत्यवीर सिंह के साथ किया । बीएसए ने डॉ. मोनिका ने बताया कि विद्यालय में विगत 02 वर्षों में प्रेषित कम्पोजिट ग्राण्ट के सापेक्ष निर्धारित मानक के अनुरूप धनराशि का व्यय नहीं की गई। विद्यालय में रंगाई-पुताई गुणवत्तायुक्त नहीं पायी गयी। विद्यालय में व्हाइट बोर्ड नहीं है, विद्यालय में लगाये गये मल्टीपल हैण्डवाश में टोटियां नहीं थी। विद्यालय के मुख्य द्वार पर पीएमश्री का लोगो नहीं बनाया गया। विद्यालय में टाईम टेबल के अनुसार अध्यापकों द्वारा शिक्षण नहीं कराया जा रहा है। विगत 02 वर्षों में प्रेषित् कम्पोजिट ग्राण्ट से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्य न कराये जाने, विद्यालय में पी०एम०श्री० के अन्तर्गत प्रेषित 25 प्रतिशत धनराशि के सापेक्ष विद्यालय में बाल वाटिका एवं दिव्यांग शौचालय के निर्माण की धीमी प्रगति पर प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।