डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने आरटीआई एसोसिएशन के ज्ञापन पर संज्ञान लेकर समस्त वितरण खंडों, परीक्षण खंडों और परिवर्तन दलों को अपनी कार्यशैली और कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लाने उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देकर सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने व झूठी शिकायतों पर उपभोक्ताओं को अनावश्यक चेकिंग के नाम पर परेशान करने आदि से बचने के संबंध में पत्र जारी किया है।
आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट ने बताया कि मुख्य अभियंता विद्युत वितरण क्षेत्र गजरौला राजेश कुमार ने उनके ज्ञापन पर संज्ञान लेकर पत्र जारी किया है । जिसमें कहा गया कि कुछ वितरण उपखंड क्षेत्रों में दो पक्षों के आपसी झगड़ों में पोर्टल इत्यादि पर की गई झूठी,फर्जी,अपुष्ट व अनावश्यक शिकायतों पर चेकिंग के नाम पर विद्युत प्रवर्तन दल, मीटर परीक्षण खंड, वितरण उपखंड क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी एक पक्ष के दबाव में उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से बचने हेतु विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित करने, समस्त मीटर परीक्षण खंडों को अपनी कार्यशैली, कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लाकर उसे अधिक सुगम, पारदर्शी और जवाब देह बनाने वितरण खंडो को उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील होकर सहानुभूति पूर्वक मित्रवत व्यवहार करने में आपसी रिश्तों को प्रकट बनाने के प्रयास करने, अक्षय ऊर्जा अथवा सौर ऊर्जा की सरकारी योजनाओं के प्रति उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक प्रेरित करने और जागरूक करने सहित संबंधितों को निर्देशित किया गया है ।
आपको बता दें कि बीते सोमवार को एसोसिएशन के जिलामहासचिव चंद्रगुप्त मौर्य एड०, नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य, नगर महासचिव शानू कुरैशी, नवाब अली खान, अमित कुमार जैन, खुसरो नदीम, संजीव जिंदल, दिनेश सिंह, सैय्यद तंजीम हुसैन, दाऊद रिजवी आदि लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य अभियंता से मिला था ।