डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सहारनपुर में योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण को 21 मई को उनके आवास घरौंदा पर लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने अपनी पुस्तक प्रेरणा-पुंज अपने मित्र और मार्गदर्शक राजकीय महिला महाविद्यालय, बेहट के पूर्व प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार गिरि के सानिध्य में भेंट की।
इस मौके पर योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण जी ने कहा कि निःसंदेह यह सराहनीय प्रयास है। प्रेरणाएं तो हमारे चारों ओर हैं जरूरत उनको समेट कर एक मंच देने की, जो प्रेरणा-पुंज पुस्तक में साकार किया गया है। अगर किसी को प्रेरणा-पुंज पढ़कर उसकी मंजिल मिल जाती है तो इससे लेखक की मेहनत सफल हो जाएगी। कैसे कोई अभाव में पढ़कर आगे बढ़ता है तो किसी को अपमान ही मंजिल दिला देता है एक सेल्समैन आगे बढ़ता है और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लेता है ऐसे उदाहरण इस पुस्तक की सफलता निश्चित करते हैं। उन्होंने पुस्तक लेखन के लिए लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल को साधुवाद दिया है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति और सहजता
पद्मश्री भारत भूषण जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। योग के क्षेत्र में उनकी अंतरराष्ट्रीय ख्याति हैं वे 50 से भी अधिक देशों में योग की अलख जगा चुके हैं। जब मैं और मित्रवर डॉ. विपिन कुमार गिरि तय समय पर उनके आवास पर पहुंचे तो योगाचार्य स्वयं गेट खोलने आए और बड़े आदर के साथ अपने अतिथि कक्ष में ले गए। बोले सेवक कहीं काम से गया है मैं आप लोगों के लिए पानी लेकर आता हूँ वे स्वयं पानी लेने चले गए इतने में ही सेवक आ गया जो पानी और मिठाई लेकर आया। करीब 30. मिनट उनसे वार्तालाप हुआ। इस दौरान उनकी व्यवहारकुशलता, सरलता और सहजता देखते ही बनती थीं।