डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र सेविका समिति का ’प्रारंभिक शिक्षा वर्ग, मेरठ प्रांत’ ’20 मई से 26 मई 2024, तक जे .एस. हिंदू इंटर कॉलेज, आजाद रोड’ ,जनपद अमरोहा में संचालित होगा। विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने बताया कि ’प्रांत कार्यवाहिका सुकुंज बाला ’ के सानिध्य में लगने वाले इस वर्ग में ’संभल विभाग’, ’मुरादाबाद विभाग’ , ’बुलन्दशहर विभाग’ ,’बिजनौर विभाग’ ,एवं ’नोएडा विभाग’ की 150बालिकाकाएं सम्मिलित होंगी ।
राष्ट्र सेविका समिति के शिक्षा वर्ग का उद्देश्य तेजस्वी व्यक्तित्व निर्माण करना है।सभी को विदित है कि ऐसे शिक्षण वर्ग के माध्यम से शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक कुशलताओं का विकास होता है।
’भारत की नारी को वैश्विक संस्कृति का वाहक बनना है ऐसा आदरणीय मौसी जी का विचार था ,उनके विचार की सार्थकता का आधार समिति शिक्षा वर्ग है’।