डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी जोया रोड अमरोहा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृस्टिगत जनपद में 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना के सम्बंध में मतगणना में लगे मतगणना सुपर वाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रोऑबजर्व को प्रथम प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।
मतगणना के हर बिंदु को समझे
प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप के कुशल निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में दिया गया। इस अवसर पर ईटीपीबीएस पोस्टल वैलेट एवं ईवीएम से गणना के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा भली भांति प्रत्येक बिंदु पर जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही ईवीएम के कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना, आवश्यक सावधानी, विशेष स्थिति में कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार जिन मतदाता द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया गया है उनके डाक मत पत्रों की गणना प्रक्रिया, के बारे में भी बताया गया । मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने मतगणना कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिक मतगणना प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें एवं पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निष्पक्ष एवम पारदर्शी ढंग से मतगणना की प्रक्रिया को संपन्न कराएं । मतगणना करते समय किसी भी प्रत्याशी के पक्ष विपक्ष की बात नहीं करना है आपको निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न कराना है ।
मतगणना एक महत्वपूर्ण चरण
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेन्द्र सिंह ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि मतदान के बाद मतगणना एक महत्वपूर्ण चरण है, इस कार्य को सभी मतगणना कार्मिक पूर्ण निष्ठा, लगन एवं निष्पक्ष भाव से मतों की गणना करें,। मतगणना की प्रक्रिया को यदि आप भली भांति समझ लेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की मतगणना के समय दिक्कत नहीं आएगी ।मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी कार्मिक द्वारा नहीं की जानी चाहिए यह बात विशेष तौर से ध्यान दें लें । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में मतगणना कार्मिक मौजूद रहे ।