डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर के शिक्षकों द्वारा 11 मईको नवीन नामांकन वृद्धि हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया गया एवं गांववासियों से अधिक से अधिक नामांकन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर गांववासियों से जनसंपर्क करते हुए विद्यालय के प्रधान अध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि शासन के दिए गए निर्दाेशों के क्रम में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करना अनिवार्य है। उसी के क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलामपुर के समस्त स्टाफ द्वारा गांव में घर-घर जाकर नवीन नामांकन के तहत प्रवेश कराने पर जोर दिया गया एवं गांव वासियों से शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर गांववासियों का सहयोग सकारात्मक रहा एवं उन्होंने अधिक से अधिक नवीन नामांकन करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एआरपी विकास राहुल, संकुल शिक्षक संजय सिंह, संकुल शिक्षक करनपाल सिंह, इंचार्ज अध्यापक मदनपाल, सहायक अध्यापक सतेन्द्र सिंह,अमित कुमार, अजय सागर,मनीष यादव, रेनू कंसल, चंद्रमुखी, संतराम सिंह, राशिद अली स्पेशल शिक्षक दिव्यांग दिवाकर शर्मा आदि मौजूद रहे।