डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद के जोया ब्लाक के वरिष्ठ एआरपी सतेंद्र सिंह की होनहार बेटी पुलकित चौधरी ने नीट की परीक्षा में 720 में से 672 अंक हासिल कर राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सीट सुरक्षित कर ली है। इस चयन पर पुलकित को बधाइयां देने वालों का तांता लगा है और घर पर जश्न का माहौल है।
गौरतलब है कि पुलकित ने जवाहर नवोदय विद्यालय से हाईस्कूल 91.6 और इंटर 92.4 प्रतिशत अंकों से पास किया था। नीट की तैयारी एलन कोटा से आनलाईन की। इसके साथ ही एलन व स्कालर डेन मुरादाबाद से आल इंडिया ऑफ लाइन टेस्ट सीरिज की। वे नियमित बैडमिंटन भी खेलती हैं। स्कालर डेन के एमडी विवेक ठाकुर ने 5 जून को नीट उत्तीर्ण छात्रों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें पुलकित चौधरी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। पुलकित के भाई हर्षित चौधरी ने 2017 में नीट की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 855 के साथ मंडल टॉपर रहे हैं। उन्होंने केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस पूरा कर लिया है। वे यूएसएमएलई का स्टेप फस्ट भी क्लीयर कर चुके हैं। पुलकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और भाई हर्षित को दिया है।