डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी पालिका के टी0पी0 नगर चौराहे पर लगे पालिका प्याऊ पर रुके व स्टाल मे रखे हुए मटकांे के शीतल जल का सेवन किया तथा पालिका के अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कहा की इस प्रकार से भारतीय माटी कला को जीवित रखने के साथ राहगीरांे को इस उमस भरी गर्मी मे शीतल जल से प्यास बुझाने का पालिका द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है।
नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा आम जनमानस की सुविधा एवं उमस भरी गर्मी मे राहगीरो की प्यास बुझाने हेतु शीतल जल के वाटर कूलर ( आर0ओ0 सहित ) की स्थापना नगर के विभिन्न स्थानांे पर की गयीं है, इसके अतिरिक्त गत कुछ दिवसों में पड़ रही भीषण गर्मी के दृष्टिगत पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर के टी0पी0 चौराहा व लकड़ा चौराहा पर मिट्टी के घड़ांे मंे शीतल जल के प्याऊ लगवा कर अभिनव प्रयोग किया गया, जिसकी प्रशंसा इन स्थानों से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा की जा रही है। आज इन मिट्टी के घड़ांे के शीतल जल प्याऊ का अवलोकन जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार, जलकल अभियंता तपेश कुमार , अवर अभियंता निर्माण अरविन्द कुमार सहित जावेद कमाल व जलकल अनुभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।