डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल मंे शिक्षक महताब हसनैन और शिक्षिका सैयदा के बेटे मोहम्मद मूनिस ने नीट की परीक्षा मे 720 मे से 693 अंक से कामयाबी हासिल की है। उनका बेहतरीन अंक लाकर एमबीबीएस में चयन हो गया और सरकारी कॉलेज मिलना भी तय है। उनक घर जश्न का माहौल है।
नगर के मोहल्ला दरबार ए कलां निवासी मोहम्मद मूनिस ने 1 वर्ष दिल्ली से एमबीबीएस के लिए कोचिंग की, फिर घर पर रहकर ही तैयारी की। मूनिस ने बताया कि वे रोज़ सवेरे ही उठकर पढ़ाई में लग जाया करता थे बस उनका शौक इतना था कि वे रोज एक घंटा जिम जाकर अपने मित्रों के साथ हंसी मजाक कर एक्सरसाइज करके मस्तिष्क को सुकून दिया करते था। उन्होंने बॉडीबिल्डिंग शो में भी अवार्ड हासिल किया था।
हाई स्कूल व इंटर राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा से किया जिसमें भी प्रथम स्थान हासिल हुआ। मूनिस के परीक्षा उत्तीर्ण करने से स्कूल में हर्ष का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई शुजा, अपने शिक्षकों व दादा नाना नानी को दिया जिनकी रोज़ दुआ देने से उनको आत्मविश्वास मिलता था। साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मूनिस के चाचा आफताब हसनैन , जमाल हसनैन कमाल हसनैन निहाल हसनैन और बुआ अरमान बानो व शुभचिंतकों ने सफलता की बधाई दी है।