डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अंजुमन रज़ाकाराने हुसैनी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह से मुलाकात करके उनका आभार व्यक्त किया।
अंजुमन की ओर से जनरल सिक्रेटरी खुर्शीद हैदर ज़ैदी ने कहा की अमरोहा शहर में मुहर्रम माह में निकलने वाले जुलूस पूरी दुनिया में मशहूर है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के कुशल नेतृत्व से जुलूस का सफल अयोजन हो पाया। अंजुमन की जानिब से बताया गया कि मुहर्रम में निकलने वाले जुलूस में अमरोहावासी पूरी दुनिया में जहां जहां भी बसे हुए होते है वो अमरोहा ज़रूर आते है। इस वर्ष भी अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया, आयरलैंड, अफ्रीका, सऊदी अरब, दुबई, कुवैत, इंग्लैंड आदि देशों से आज़ादार अमरोहा पुहंचे थे। खुर्शीद हैदर ज़ैदी ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा की गई अच्छी व्यवस्था पर इन सभी लोगो ने भी पुलिस अधीक्षक का आभार प्रकट किया।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कहा कि मुहर्रम एक गम का महीना है, यहां निकाले जाने वाले जुलूस के संदर्भ में उन्होंने खुद भ्रमण किया था, उनकी टीम ने सभी समस्याओं का निवारण वक्त से पूर्व कर लिया था। जिसकी वजह से सभी कार्यक्रम भंलीभाति हो गए। पूरे ज़िले में कोई भी ऐसी घटना नहीं घटित हुई जिसके लिए पुलिस को प्राथमिकता दर्ज करनी पढ़ती। अंजुमन की ओर से पुलिस अधीक्षक को बरगद के पेड़ का बोनसाई भी पेश किया गया।
अंजुमन के नायब काईद इमदाद आब्दी नज़ीर हैदर और सैयद मुज्तबा साथ रहे।