डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के निर्देशन में श्री अमरनाथ की यात्रा से वापस आते हुए श्रद्धालुओं के जत्थे का इंदिरा पार्क के निकट संस्थान सदस्यों ने रोली चावल से तिलक लगाकर एवं फूलों की वर्षा कर बड़े हर्षाेल्लास से स्वागत किया।
खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा के बहुत से खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये। श्रीमती शशि शर्मा ने कहा कि उनकी यात्रा भोलेनाथ की कृपा से बहुत ही सुखद रही। श्रीमती नीना शर्मा ने कहा कि उनकी यात्रा सभी की शुभकामनाओं से बहुत ही यादगार एवं सुखद रही। यद्यपि श्री अमरनाथ जी के शिवलिंग दर्शन वातावरण गर्म होने के कारण नहीं हो पाए, तथापि गुफा के दर्शन ही कर संतोष किया जैसी प्रभु की इच्छा।
इस अवसर पर व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि अमरनाथ से वापस आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करना भी हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्रद्धालुओं के दर्शन से भी पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं में अंजू अरोड़ा मुरादाबाद, मनु धामपुर, अमरदीप चौधरी, कपिल चांदपुर, मनोज बालियान बिजनौर, मुन्ना धामपुर वाले, देवेंद्र शर्मा, दिल्ली, सतेंद्र तनेजा आदि ने भी अपने अनुभव साझा किये।
जलपान भी कराया
इस अवसर पर सविता अग्रवाल, कुसुमलता अग्रवाल, संध्या गुप्ता, उषा शर्मा, बरखा गुप्ता, सुबोध शर्मा, शिखा गुप्ता, रेखा अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि ने स्वागत मे सक्रिय भूमिका निभाई। स्वागत के पश्चात, सभी के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई। अंत में सभी ने ओम नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जयकारे लगाए।