डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि०) की मीटिंग संस्थान के व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के दिशा निर्देशन में नई बस्ती निवासी श्रीमती शशि शर्मा के निवास स्थान पर आयोजित की गई। जिसमें हरितालिका तीज का त्योहार मनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गई।
सभी बहनों को 16 श्रृंगार करके आना है
कार्यक्रम में यह निश्चित किया गया कि सभी सदस्य हरे रंग की साड़ी है एवं मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आएंगे साथ ही, सभी बहनों को 16 श्रृंगार करके आना है। कार्यक्रम में गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिताओं के आधार पर, तीज क्वीन भी चुनी जाएगी।
अमरनाथ यात्रा से लौटने पर स्वागत
मीटिंग में संस्थान की सम्मानित सदस्या श्रीमती नीना शर्मा व श्रीमती शशि शर्मा सकुशल अमरनाथयात्रा करके आयी हैं इसलिए संस्थान के सभी सदस्यों ने उनको तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर के स्वागत किया।
तीज मीटिंग में श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती कुसुमलता अग्रवाल, श्रीमती पूनम कर्णवाल, अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती बरखा गुप्ता, श्रीमति नीना शर्मा,शशी शर्मा, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती शिखा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती संध्या गुप्ता ने दी।