डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा की यज्ञशाला मंे विधि विधान से यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान अभय आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत डॉ. दीपक अग्रवाल लिखित 20 प्रेरणा-पुंज पुस्तकांे को श्रीमद् कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा को भेंट करेंगे।
उन्होंने बताया कि डॉ. दीपक अग्रवाल की पुस्तक प्रेरणा-पुंज एक आगे बढ़ने की सीख देने वाली पुस्तक है। इस पुस्तक को पढ़ने से छात्राओं को विषम परिस्थतियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
30 को गुरुकुल चोटीपुरा में आयोजन
गौरतलब है कि 30 जुलाई को जनपद अमरोहा के श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल, चोटीपुरा में 134 कन्याओं का एक साथ उपनयन संस्कार होगा। जनेऊ धारण करने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उन्हें आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर संघ प्रमुख और संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति श्रीनिवास बरखेड़ी नए भवन संस्कृत नीडम का उद्घाटन भी करेेंगे।
अमरोहा के चोटीपुरा स्थित कन्या गुरुकुल में विभिन्न राज्यों की करीब 1200 छात्राएं अध्ययनरत हैं। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की पोती में यहां पढ़ती है।
28 जुलाई को आर्यसमाज अमरोहा की भव्यशाला में आचार्य सोमेश शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराया। मुख्य यजमान विनय प्रकाश आर्य रहे। हेतराम सागर ने सत्यार्थ प्रकाश का पठन किया। सुभाष दुआ ने संगठन सूत्र का और राजीव यादव ने आर्यसमाज के नियमों का वाचन किया। अंत में आर्यसमाज अमरोहा के मीडिया प्रभारी डॉ. दीपक अग्रवाल को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा भारत विभूति सम्मान प्रदान करने पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर 30 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर नत्थू सिंह, विनय त्यागी, डॉ. जीपी सिंह, अंकुर अग्रवाल, यशवंत सिंह, एनके गर्ग, मनोहर लाल खुराना, शिवम रस्तोगी आदि मौजूद रहे।