डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गंगेश्वरी की कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केन्द्र चन्दनपुर खादर में 9 जुलाई को आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षकों की मांगे पूरी न होने तक आनलाईन अटेंडेंस का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया। कहा कि आनलाईन अटेंडेंस का आदेश शिक्षकों के साथ छलावा हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक लम्बे समय से अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलनरत हैं। परन्तु सरकार द्वारा अभी तक उनकी जायज मांगों को अभी तक नहीं माना गया हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को एक वर्ष में 15 आकस्मिक अवकाश,15 हाफ आकस्मिक अवकाश,30 उपार्जित अवकाश, राज्य कर्मचारी का दर्जा, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति आदि मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है जिसके चलते शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। इसके अलावा कहीं स्कूलों में जाने के लिए रास्ता नहीं है तो कहीं जलभराव की समस्या है। कई जगह इंटरनेट की सुविधा भी नहीं है ऐसे हालातों में ऑनलाइन हाजिरी देना पूर्ण रूप से अव्यावहारिक है।
ऑनलाइन अटेंडेंस अव्यवहारिक
ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों से ऑनलाइन अटेंडेंस लेने का आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। इसे शिक्षक किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में शिक्षकों को बिना सुविधाएं दिए इसे लागू करना बेहद ही अव्यावहारिक हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में निम्न कार्यक्रम चलाए जाने प्रस्तावित हैं।——–
विरोध में अभियान
- 11 एवं 12 जुलाई 2024 को सभी शिक्षक अपने-अपने बीआरसी केन्द्रों पर अपराह्न 02 बजे के बाद पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लिए जाने हेतु सहमति अथवा असहमति प्रपत्र भरकर देंगे।
- 13 जुलाई 2024 को जनपद स्तर पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
- 14 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक ट्विटर अभियान चलेगा।
- 15 जुलाई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
- 23 जुलाई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, संयुक्त मंत्री महताबुद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष करनपाल, गौरव नागर, मौहम्मद कौसर,कोषाध्यक्ष वैभव गुप्ता, अनिल कुमार,योगराज सिंह, सचिन मलिक,धर्मेंद्र शर्मा, देवराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रेमचंद सिंह,विजय सिंह धामा,संदीप कुमार,संजय सिंह,लोकेंद्र सिंह,संजय सिंह,सुधीर चंद कटारिया,श्रीपाल चौहान, इदरीश अली, कुलदीप त्यागी, गुरमीत सिंह,आकाश त्यागी, अंकुश त्यागी आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने की एवं संचालन ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी ने किया।