डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जुलाई के प्रथम दिवस पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता हेतु रैली के उद्घाटन अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय दाऊद सराय की संयुक्त ’स्कूल चलो अभियान रैली’ का उद्घाटन किया ।
छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंः हरि सिंह ढिल्लो
इस अवसर पर विधायक ने कहा की जीवन की उन्नति का एक महत्वपूर्ण साधन शिक्षा है। सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रतिदिन स्कूल आना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा के लिए अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में ही कराएं। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से भी परिचित कराया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों
एवं विद्यालय के भौतिक वातावरण की तारीफ की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरोहा सोनू कुमार, एआरपी अरविंद सिरोही, राजेश पांडे , मुअज़्ज़ हसनैन, वरन सिंह, श्रीमती रजनी रानी, दुष्यंत कुमार रवि, श्रीमती शिखा गुप्ता, शगुफ्ता अफरोज, अनेक ग्रामवासी व अभिभावक उपस्थित रहे।
उदय गिरि ने पेड़ांे का महत्व समझाया
प्राथमिक विद्यालय घंसूरपुर में स्कूल चलो अभियान व वृक्षारोपण के संदर्भ में बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात वृक्ष रोपित किए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि ने वृक्षों का महत्व बताते हुए सरकार की थीम वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली ।मंडल अध्यक्ष विजयवीर सिंह ने कहा हर व्यक्ति अपनी माता के नाम वृक्ष जरूर लगाएं।
कार्यक्रम का संचालन जयदीप चौधरी ने करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ बताया।
इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, मंडल अध्यक्ष जोया विजयवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद, ग्राम प्रधान दिवाकर शर्मा, एआरपी सत्येंद्र सिंह, योगेश सिंह, हेवन्द्र सिंह, प्रधान अध्यापक अंजू रानी सहायक अध्यापक जयदीप चौधरी, मनजीत सिंह ,विजेंद्र सिंह एवं गांव के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
पतेई खादर में रैली निकाल जागरूक किया
गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय पतेई खादर से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह ने कहा कि सत्र 2024-25 का प्रारंभ पहली अप्रैल से हो गया है। इस मौके पर सभी अभिभावकों से अपील की जा रही हैं की 6 से 14 वर्ष तक कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। साथ ही सरकारी परिषदीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराएं और सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा का लाभ उठाएं।
गौरव नागर ने बताया विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर पूरे गांव में बच्चों के साथ रैली निकाली गई। इस मौके पर विजेंद्र सिंह ऋषभ चौधरी राजीव कुमार संदीप शर्मा बिजेंद्र भाटी ऋषिपाल आदि शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गजरौला में जगाई स्कूल चलने की अलख
कंपोजिट विद्यालय गजरौला में स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ एआरपी रणवीर सिंह,ं कमल शर्मा महेंद्र सिंह, जयवीर सिंह एवं रेखा रानी प्र. अ. ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। इसके पश्चात बाजार के रास्ते से जलाल नगर, से होते हुए बी.आर.सी . के रास्ते से रैली निकाली गई। रैली में कंपोजिट विद्यालय गजरौला कन्या कंपोजिट विद्यालय गजरौला, नाईपुरा खादर कंपोजिट विद्यालय, मा काशीराम प्रा. वि. के छात्र छात्राओं के साथ साथ स्टाफ में अनीता पाल, नूतन शर्मा, आकांक्षा मिश्रा, मीना, विभूति त्रिवेदी, सुदेश, नितिका संगल, शशिबाला, रिंकी चौधरी, तनु गोयल, दीपिका रानी, पंकज त्यागी , शीला वर्मा नीलम शर्मा,अर्चना पाठक, डोली रानी , नीलिमा जायसवाल, मनीषा शर्मा, सौरभ सक्सेना आदि उपस्थित रहे।