डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
26 जुलाई 2024 को अमरोहा टीम ने टीएससीटी के चतुर्थ स्थापना दिवस के भव्य एवं विशाल समारोह में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर के सभागार में हुआ। जिसमें टीएसटीअध्यक्ष एवं प्रांतीय टीम द्वारा टीम अमरोहा को सम्मानित किया गया। जनपद अमरोहा से प्रति माह 3000 से अधिक साथी सहयोग करते हैं।
67 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का सहयोग
जिला संयोजक अमरोहा सौरभ सक्सेना ने बताया कि गत चार वर्षों में 196 साथियों को 67 करोड़ 50 लाख से अधिक (गतिमान सहयोग को मिलाकर) का सहयोग किया जा चुका है। विदित हो कि इसमें टीम अपने खाते में एक रुपया भी नहीं लेती है बल्कि प्रदेश के 3,20,000 शिक्षक साथियों का यह समूह अपने दिवंगत साथियों के नॉमिनी के खाते में सीधे 22 रुपए ट्रांसफर करके सहयोग करता है। यह सहयोग 22-22 रुपए के नाममात्र के सहयोग से 55-60 लाख रुपए का सहयोग प्रत्येक दिवंगत सदस्य के परिवार को मात्र 11 दिन में किया जाता है।
’श्री सक्सेना ने यह सम्मान सभी सक्रिय सदस्यों,ब्लॉक टीम,जिला टीम का समर्पित किया है। उनका कहना है कि हर सदस्य ही टीम का हिस्सा है। प्रत्येक सदस्य के सहयोग और समर्पण के द्वारा ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है। एक बार पुनः सभी साथियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सौरभ सक्सेना ने सभी शिक्षक साथियों को टीएससीटी के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता देने का आव्हान किया। सभी साथियों को ष्मेरा स्कूल, टीएससीटी आच्छादित स्कूल में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया।’
लखनऊ में जिला संयोजक अमरोहा सौरभ सक्सेना के साथ जिला मीडिया प्रभारी मतीन अहमद, जिला सह संयोजक अंकुर त्रिवेदी और बीनू कुमार,अमरोहा ब्लॉक संयोजक सचिन यादव ,प्रवक्ता देवेश कुमार, जोया ब्लॉक संयोजक आकाश अग्रवाल और प्रवक्ता सोनदेव, गंगेश्वरी ब्लॉक संयोजक संजीव मौर्य,हसनपुर ब्लॉक प्रवक्ता आशीष गुप्ता और सह संयोजक त्रिवेन्द्र सिंह, धनौरा ब्लॉक संयोजक राकेश कुमार ने प्रतिभाग किया।’