डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि बेशक अधिकारी मेहनत कर रहे हैं लेकिन स्कूलों की दशा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नजर आना चाहिए। जो समस्याएं उनका समाधान होना चाहिए। स्कूलों में छात्रों के मानक के अनुरूप टीचर्स होने चाहिए।
दो जुलाई को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मिड डे मील टास्क फोर्स की वैठक आयोजित की गई ।
मानकविहीन विद्यालयों पर कार्रवाई हो
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से एक-एक करके विकास खंडवार जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाए सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं ठीक हों कंही अव्यवस्था न हो। कहा कि जनपद में बिना मानक के जो विद्यालय चल रहे हैं उन पर कार्यवाही अमल में लायी जाय। कोई कमी मिलती है तो खंड शिक्षा की जिम्मेदारी तय की जाएगी । एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन अभियान चलाकर किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालयों में छात्र और शिक्षक का जो अनुपात है वह ठीक हो। कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी को जितने विद्यालय निरीक्षण को आवंटित हैं उसको पूरा किया जाय । सभी बच्चों का आधार वेरिफिकेशन किया जाए सभी को समय से ड्रेस जूते बैग के लिए जो धनराशि भेजी जानी है वह समय से सभी को उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।