डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में ग्रीष्म अवकाश के बाद एक जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक आयोजित आओ स्कूल चलो अभियान का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवं मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने विधिवत शुभारंभ किया।
कंपोजिट विद्यालय जोया में अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को टीका लगाते हुए उनका परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंन निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में गांव के हर बच्चे को चिन्हित कर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूर्ण करना है। शिक्षकों की टोली घर- घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें। जुलाई माह में नए सत्र की आकर्षक योजनाओं की जानकारी माता पिता को दी जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चों को उपहार देखकर सम्मानित भी किया। उन्होंने स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया।
जागरूकता रैली का आयोजन भी
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समुदाय को जागरूक करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया। बच्चों को मिड डे मील के अंतर्गत भोजन वितरण एवं मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी, मनोज कुमार जिला समन्वयक एम डी एम, एआरपी सतेंद्र कुमार, योगेश कुमार, बाबू खां, इमरान, मनीष, प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय स्टाफ, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
बुरावली में स्कूल चलो अभियान रैली
1 जुलाई को गंगेश्वरी विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बुरावली में स्कूल चलो अभियान रैली को विधायक पुत्र/ क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़कवंशी एवं खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में नवीन नामांकन पाएं छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया और शिक्षण सामग्री की किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी,वरिष्ठ संकुल शिक्षक गौतम सिंह, इंचार्ज अध्यापक जसवीर सिंह,एआरपी विकास राहुल, लखमी सिंह,संजय सिंह,दिवाकर शर्मा, प्रयत्न कुमार ,सुरेंद्र प्रकाश व्यास, प्रवेश कुमार, चंद्रसेन,योगराज सिंह, लौकेश सिंह,विलेश कुमार, रोहित कुमार,अमित कुमार, विजयलक्ष्मी, प्रियंका आदि मौजूद रहे। ——————————