डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघसंचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि ऐसी शिक्षा की जरूरत है जो संस्कार, देशभक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत हो।
गुरुकुल महाविद्यालय, चोटीपुरा में आयोजन
30 जुलाई को श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, चोटीपुरा के सभागार में आयोजित समागम में विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षा और देशभक्ति के महत्व पर विस्तार से रोशनी डाली। कहा कि शिक्षा अपने अंदर व्यक्तित्व के विकास में और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जो आपको शिक्षा मिल रही है उसमें सर्वहित और कल्याण की भावना का समावेश होना चाहिए। इस अवसर पर गुरुकुल की छात्राओं द्वारा सरसंघचालक से उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल किये जिसका बहुत ही गंभीरता और तन्मयता के साथ उन्होंने जवाब दिया।
राष्ट्र निर्माण में नारी का महत्वपूर्ण स्थान
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमेधा ने श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा महाविद्यालय की स्थापना संचालन और अध्यापन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्र निर्माण में नारी का महत्वपूर्ण स्थान बताया।। कंेद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि वे इस महाविद्यालय में आकर बहुत ही गर्व से अभिभूत और पुलकित हैं। नारी शिक्षा का व्यक्ति और राष्ट्र के निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है शिक्षा व्यक्ति के निर्माण में एक महती भूमिका अदा करती है यह सब आज यहां पर देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर गुरुकुल छात्राओं द्वारा देश की गौरवशाली इतिहास और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के ट्रस्टी सुशील कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गायन के साथ किया गया ।
उपनयन संस्कार समारोह
इससे पूर्व महाविद्यालय में संस्कृति नीडम भवन-उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. मोहन भागवत ने किया। उपनयन संस्कार समारोह में छात्रओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और यज्ञ में भी आहुतियां दीं। गुरुकुल चोटीपुरा पहुंचने पर डॉ. मोहन भागवत का छात्राओं द्वारा बैंड बाजे की मधुर ध्वनि व वैदिक मंत्रोचार के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आरएसएस प्रांत प्रचारक अनिल, सांसद कंवर सिंह तंवर, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, डीएम राजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक माया शंकर, उपजिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार अन्य जनप्रतिनिधि, संघ प्रचारक, स्वयंसेवक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।