डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति को विश्व की सिरमौर संस्कृति वह मानवीय संस्कृति की संज्ञा देते हुए दुनिया को आह्वान किया कि वह भारतीय संस्कृति को आत्मसात करें जो विश्व शांति व सद्भावना में सक्षम है उन्होंने वैदिक ऋचाओ का पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से विभूषित शिक्षक तथा प्रसिद्ध लेखक/प्रखर वक्ता डॉ यतीन्द्र कटारिया विद्यालंकार के सफल संयोजन तथा केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की गरिमामई उपस्थिति में जनपद के कन्या गुरुकुल चोटीपुरा के स्वामी विरजानंद सभागार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद व श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में .वसुधैव कुटुंबकम राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों से चयनित की गई विभिन्न विभूतियों को भारत विभूति सम्मान से अलंकृत किया गया।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया विद्यालंकार की सार्थक पहल पर .जनपद में पहली बार भारत विभूति सम्मान व वसुधैव कुटुम्बकम् . राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल और भव्य आयोजन किया गया जिसमें केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने कर कमलों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को भारत विभूति सम्मान से अलंकृत किया। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी के अध्यक्षता तथा गुरुकुल चोटीपुरा की संचालिकाआचार्य सुमेधा के सानिध्य में विभिन्न विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की भाव झलक दिखाई दी।
राज्यपाल ने डॉ यतीन्द्र का बढ़ाया कद
जनपद के सुविख्यात साहित्यकार व अंतरराष्ट्रीय हिंदी सेवी डॉ. यतींद्र कटारिया के निमंत्रण पर जनपद में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पुत्रवत असीम दुलार व प्यार देते हुए अपने संबोधन में बार-बार डॉ यतीन्द्र कटारिया का जिक्र करते हुए उनका कद बढ़ाया और उनके योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की तथा कार्यक्रम के कुशल मंच संचालन करने पर भूरि भूरि प्रशंसा की।
स्वस्ति कटारिया के हस्तचित्र से अभिभूत राज्यपाल
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उस समय बहुत अभिभूत और भावुक हो गए जब कार्यक्रम संयोजक डॉ. यतीन्द्र कटारिया की बेटी कुमारी स्वस्ति कटारिया ने अपने हाथ से बनी हुई तस्वीर जिसमें राज्यपाल महोदय का बहुत सुंदर चित्र बनाया गया था उन्हें भेंट की वह तस्वीर देखकर .निहारते रहे और भावुक हों स्वस्ति कटारिया को दुलार और आशीर्वाद भी दिया ।
विद्वानों और शिक्षकों को किया सम्मानित
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान दिल्ली उत्तराखंड आदि से आए हुए विद्वानों व शिक्षकों का भारत विभूति के रूप में सम्मान किया जिसमें जनपद अमरोहा से डॉ मधु चतुर्वेदी डॉ दीपक अग्रवाल सुनील कुमार दीक्षित श्रीमती शशि त्यागी परम सिह आदि का सम्मान किया गया। वहीं अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी मांगेराम चौहान अनुराग मिश्रा आदि का विशेष सम्मान किया गया जबकि गुरुकुल चोटीपुरा वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल को मिला संस्थान विभूति सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की सलाहकार डॉ शालिनी सिंह वस्पाइन ग्रुप के सीएमडी व सामाजिक तथा आध्यात्मिक कार्यकर्ता प्रसिद्ध आर्किटेक्ट कपिल त्यागी राजेन्द्र कुमार टंडन डा दलवीर सिंह आदेश कटारिया राकेश सिह कुलदीप विद्यार्थी समेत कई विभूतियों को उनके जीवन पर्यंत योगदान को दृष्टिगत रखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया ।
पुस्तकों से प्रसन्न हुए राज्यपाल
डॉ दीपक अग्रवाल ने अपनी पुस्तक प्रेरणा-पुंज राज्यपाल केरल को भेंट की वहीं शशि त्यागी डॉ मधु चतुर्वेदी अनुराग मिश्रा देवेंद्र देव मिर्जापुर समेत कई साहित्यकारों ने अपनी अपनी किताबें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को भेंट की जिन्हें प्राप्त करके वह अत्यंत प्रसन्नचित्त नजर आए ।
विशेष सम्मान
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी ओर से श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी गुरुकुल .चोटीपुरा की संचालिका आचार्य सुमेधा व डॉ यतीन्द्र कटारिया का विशेष सम्मान करते हुए उनके योगदान की सराहना की वही ब्लू वर्ड स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल उनकी पत्नी राखी अग्रवाल का साहित्य परिषद ने विशेष सम्मान किया ।
आर्य समाज ने भेंट किया सत्यार्थ प्रकाश
इस अवसर पर आर्य समाज के नरेंद्र कटारिया हेतराम सागर विनय त्यागी नत्थू सिंह आर्य, प्रवीण आर्य, सोमेश शास्त्री, एनके गर्ग त्रिलोक कुमार आदि ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को महर्षि दयानंद सरस्वती के अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भेंट की।
क्रीड़ा भारती की ओर से स्मृति चिह्न
क्रीड़ा भारती की ओर से जिलाध्यक्ष पुरुजीत सिंह के नेतृत्व में मतीन अहमद, सीमा, प्रियंका, जोंगिंद्र सिंह, दीपक कुमार आदि ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया।
गुरुकुल की ब्रह्मचारिणियों से राज्यपाल हुए अत्यंत प्रभावित और इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली ब्रह्मचारिणियों का मंच से सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम करा रही अमिता आर्या को आशीर्वाद दिया।