डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिजनौर के बेसिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ.आकाश अग्रवाल को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत विभूति सम्मान से अलंकृत किया।
श्रीमद् दयानंद गुरुकुल कन्या महाविद्यालय, चोटीपुरा में श्रीवेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती वर्ष पर वसुधैव कुटुंबकम विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देश के अनेक मूर्धन्य साहित्यकार, पत्रकार विख्यात शिक्षकों, व प्रख्यात चिकित्सकांे भारत विभूति सम्मान प्रदान किया।
देश प्रदेश से पधारे पांच शिक्षको में जनपद बिजनौर से राज्य पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. आकाश अग्रवाल को भी, बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यपाल ने सम्मानित किया। वहीं डॉ. आकाश अग्रवाल ने इस पुरुस्कार व सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की एवं इसका श्रेय अपने साथी शिक्षकों एवं परिवार को दिया। संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया ने किया.