डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा की रानी शशि दिवाकर इंचार्ज अध्यापक संविलियन विद्यालय मलेशिया ब्लाक धनौरा तथा प्रीति शर्मा संविलियन विद्यालय सहवाजपुर गुर्जर ब्लाक धनौरा को उत्कृष्ट शिक्षक तथा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के प्रेरणा पुंज आदर्श शिक्षक स्व संतपाल सिंह राठौड़ की दशम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव नवीगंज में स्थित परिजनों व ग्राम वासियों द्वारा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही उनकी स्मृति में देश भर में उनके अनुयायियों द्वारा, संगठन के कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, पदाधिकारियों व देश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम विकसित भारत को समर्पित रहा। जनपद के एक सौ दो वर्षीय शिक्षक सीपी सक्सेना ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गत वर्षों की भांति सम्मान समारोह का आयोजन प्रभाशंकर मेमोरियल स्काउट भवन बदायूं मे प्रख्यात शिक्षाविद राम बहादुर पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक व पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लेखिका डॉ ममता नौगरिया, डॉ उमा सिंह गौर उपस्थित रही।
51 महानुभावों का सम्मान
समारोह में 51 महानुभावों को विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारतीय हिंदी सेवी सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, प्रकृति प्रहरी सम्मान , सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान एवं भारत के छब्बीस राज्यों के 151 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रानी शशि दिवाकर इंचार्ज अध्यापक संविलियन विद्यालय मलेशिया ब्लाक धनौरा तथा प्रीति शर्मा संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर ब्लाक धनौरा को उत्कृष्ट शिक्षक तथा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।