एसएसएन
अमरोहा/चंदौसी/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि डॉ. दीपक अग्रवाल की पुस्तक प्रेरणा-पुंज पठनीय है। इसे कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाना चाहिए।
लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने चंदौसी में शिक्षा मंत्री के आवासीय कैंप कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी को अपनी पुस्तक प्रेरणा-पुंज भेंट की। पुस्तक का अवलोकन करने बाद उन्होंने कहा कि यह एक पठनीय पुस्तक है। वे इसे समय निकालकर पूरा पढ़ेंगी। पुस्तक में शामिल विभिन्न व्यक्त्तिवों के जीवन संघर्ष की कहानी पढ़कर नई पीढ़ी को निश्चित रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर संस्कार भारती के अमरोहा जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल के साथ संस्कार भारती के प्रांतीय सह मंत्री इंद्रपाल शर्मा और संस्कार भारती अमरोहा के जिला सचिव कपिल वर्मा, शिक्षा मंत्री के ओएसडी चंद्रसेन भी मौजूद रहे।