डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती गुलाब देवी ने जनपद अमरोहा में कंपार्टमेंट परीक्षा के केंद्र का निरीक्षण कर प्रांगण में वृक्षारोपण किया। उन्होंने जेएस हिंदू पीजी कॉलेज मंे भी वृक्षारोपण किया। सभी से पेड़ों के संरक्षण का आह्वान किया।
कंपार्टमेंट परीक्षा का औचक निरीक्षण
20 जुलाई को शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, अमरोहा में 229 परीक्षार्थियों के चार कक्षों में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय परीक्षा के सुचारू संचालन, विद्यालय के हरित वातावरण एवं विद्यालय की अन्य व्यवस्था के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक वर्ग के कार्य की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। जनपद में ’वृक्षारोपण अभियान‘ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रांगण में आम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उदयगिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश कुमार त्यागी जिलाधिकारी, कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक, अश्वनी कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, वीपी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य ललित कुमार, सतीश कुमार, श्रीमती स्नेहलता, दिनेश कुमार चिकारा, संजीव कुमार, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।
उधर जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा विज्ञान संकाय में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
जनपद में 38 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं
मंत्री ने कहा कि जनपद में 38 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं यदि यह 38 लाख पौधे जीवित रहें तो अमरोहा पूर्ण रूप से हरा भरा हो जाएगा। जो भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं उनका पालन पोषण करना अनिवार्य होगा इसलिए इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि जो पौधे लगाए जा रहे हैं वह फल फूल कर बड़े होकर पर्यावरण संतुलन में मदद करें।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह भावानात्मक अपील की गई है कि एक पेड़ मां के नाम क्योंकि जिस प्रकार माता-पिता हमें पाल पोसकर बड़ा करते हैं उसी प्रकार हमारे द्वारा लगाए गए वृक्षों को हम पाल-पोसकर बड़ा करें।
इस असवर पर विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़कवंशी, एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, एसपी कंुवर अनुपम सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरि गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरिंदर सिंह, ऋषिपाल नागर, पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मामनोज वर्मा मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, पीडीडीआरडीए अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ अग्रवाल आदि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।