डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने हर स्कूल में एक पेड़ मां के नाम रोपित करने के आदेश दिए हैं।
18 जुलाई 2024 को मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, ए आर पी, एस आर जी एवं पंचायत राज विभाग के एडीओ पंचायत सम्मिलित हुए। बीएसए डॉ. मोनिका भी मौजूद रहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए। ं प्रत्येक बच्चे को एक पेड़ लगाने को दिया जाएगा वह बच्चा ही उसे पेड़ की देखभाल करेगा।
इन विद्यालयों की सूची मांगी
मुख्य विकास अधिकारी ने इन विद्यालयों की सूची मांगी हैं
’ गत वर्ष से जिन विद्यालय में कम नामांकन हुआ है ।
’ छात्रों की उपस्थिति कम है ।
’ जिन विद्यालयों में चल भराव हो रहा है ।
’ जिन विद्यालय पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं है ।
’ जो विद्यालय निपुण विद्यालय नहीं बन पाए हैं।
’ जिन विद्यालयों में चार दिवारी बनी है परंतु मुख्य द्वार अभी तक नहीं बन पाया है।
’ प्रत्येक विद्यालय में दो रंग के कूड़ेदान रखे जाएं एक हरा तथा एक लाल
’ जिन विद्यालयों में अभी भी फर्नीचर नहीं है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त एआरपी को लक्ष्य के सापेक्ष सभी 10 विद्यालय निपुण करने के निर्देश दिए गए । उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर मे कमियों को पंचायतराज विभाग के सहयोग से तत्काल दूर किया जाए ।विद्यालय के समस्त छात्राओं को डीबीटी का लाभ दिलाया जाए तथा कंपोजिट ग्रांट से फर्नीचर तथा 19 पैरामीटर को पूर्ण करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाए।