डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हाल में गंगेश्वरी ब्लाक के एक स्कूल में शिक्षक के सोते वायरल वीडियो ने शिक्षा विभाग की किरकिरी की। वहीं आज गंगेश्वरी ब्लाक के स्कूलों की चाक चौबंद व्यवस्था ने मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने चार शिक्षकों को 15 अगस्त को सम्मानित करने की घोषणा कर दी।
जनपद अमरोहा का गंगेश्वरी ब्लाक एक पिछड़ा ब्लाक और शिक्षक यहां तैनाती को कालापानी मानते हैं। लेकिन स्कूलों में छात्र संख्या अच्छी है।
25 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने गंगेश्वरी ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खैलिया की मढैया मंे पंजीकरण 119 के सापेक्ष 116 बच्चे उपस्थित मिले। कक्षा पांच में 12 मेें से 12, कक्षा चार में 41 मंे से 40, कक्षा तीन में 21 में से 21, कक्षा दो में 25 में से 23 और कक्षा एक में 20 में से 20 बच्चे मौजूद मिले। शिक्षा की गुणवत्ता भी अच्छी थी।
उन्होंने इस स्कूल की व्यवस्था से खुश होकर हेडमास्टर सरफराज अली, सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार व अश्वनी कुमार और शिक्षा मित्र सुभाष चंद को 15 अगस्त को सम्मानित कराने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय दौरारा और प्राथमिक विद्यालय श्यामगढ़ी का भी निरीक्षण किया। सभी जगह बच्चों की संख्या और पढ़ाई संतोषजनक मिली। निरीक्षण के दौरान गंगेश्वरी की बीईओ आरती गुप्ता उनके साथ रहीं। सीडीओ ने बीईओ की भी प्रशंसा की।