डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र को निरीक्षण में तीन स्कूलों में दो स्कूलों में व्यवस्थाएं अच्छी मिलीं। तीसरे स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता शून्य मिली। प्राथमिक विद्यालय नौगावा तगा प्रथम की प्रधानाध्यापक खदीजा खातून को व्यवस्था अच्छी मिलने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
शिक्षक अनुपस्थित वेतन अवरुद्ध
उन्होंने 16 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय नौगावा तगा प्रथम विद्यालय का प्रातः 10 बजे निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पंजीकृत 87 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 52 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक खदीजा खातून उपस्थित मिली उनके द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्राप्त कम्पोजिट ग्राण्ट से 12 डेस्क बैंच बनवाइ गई थी विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें व्यवस्थित एवं अनुशासित पाई गयें। विद्यालय में मिड-डे मील का सैम्पल रखा हुआ था। समस्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। विद्यालय के सहायक अध्यापक सुमित चौधरी अनुपस्थित मिले जिनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये अनुपस्थित दिनांक का वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा अवगत कराया गया कि कक्षा-कक्षों की छत मरम्मत योग्य है तथा कक्षा-कक्ष में टाईलीकरण नहीं हुआ है। उक्त के सम्बन्ध में उपस्थित ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को कार्ययोजना बनाकर टाईलीकरण कराने के निर्देश दिये गये है।
शिक्षा की गुणवत्ता शून्य
प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर प्रातः 10.35 पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पंजीकृत 58 छात्रों के सापेक्ष 38 छात्र उपस्थित मिलें। कक्षायें व्यवस्थित एवं अनुशासित थी। विद्यालय के 02 कक्षा जर्जर है। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कक्षा-कक्षों की नीलामी हो गई है परन्तु क्रेता के द्वारा नीलामी मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि एस०एम०सी० खाते में जमा की गई है। सीडीओ ने विद्यालय का पुनः मूल्यांकन कराकर नीलामी की कार्यवाही के आदेश दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा गत वर्ष की कम्पोजिट ग्राण्ट से फर्नीचर का क्रय किया गया तथा दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लगाई गई थी। विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नही था।
कम्पोजिट विद्यालय याहियापुर विद्यालय का निरीक्षण प्रातः 11.10 बजे किया गया। विद्यालय में कुल 55 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 36 छात्र उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर तथा एक सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर थे। सहायक अध्यापिका सादबी के द्वारा श्याम पट पर ग्रीष्म शब्द गलत लिखा हुआ था। सीडीओ ने इस सम्बन्ध में इनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश दिए। विद्यालय में बच्चें का शैक्षिक स्तर न्यून पाया गया।